लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के साथ भाजपा से गौतम कुमार, कांग्रेस से जयकिशोर, राजद से सुनील यादव, रालोमो से विनोद कुशवाहा, भाकपा माले से दीपक कुमार सहित अन्य राजनीतिक प्रतिनिधि के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सभी पदाधिकारी और नेताओं ने संतोष व्यक्त करते हुए अपने-अपने हस्ताक्षर रजिस्टर में दर्ज किये। डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिमाह वेयर हाउस का निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के उपरांत सभी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया गया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देशानु...