गुड़गांव, जून 6 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। बिलासपुर तावडू रोड पर स्थित एक वेयरहाउस में घूसकर बदमाशों ट्रांसफार्मर का सामान और साढ़े सात हजार रुपये की चोरी की गई। पुलिस ने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआत में पुलिस को सूचना मिली थी कि गार्ड और उसके परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है,जबकि पुलिस जांच में बंधक बनाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले है। चोरी के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वेयरहाउस में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हरकेश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार जून की रात करीब एक बजे चार बदमाश उनके वेयरहाउस में घुसे और उसके परिवार को बंधक बना लिया। परिवार में उसकी पत्नी, तीन बेटियां और ...