जहानाबाद, मई 9 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को डीएम अलंकृता पांडेय व एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने वेयरहाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंध, अग्निशमन व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को जरूरी हिदायतें दी। हालांकि वहां की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधित सभी उपकरणों की सुरक्षा, रखरखाव एवं नियमित अनुश्रवण में कोई कोताही नहीं बरती जाए। वैसे तो वेयरहाउस का जिला निर्वाची अधिकारी सह डीएम व एसपी के द्वारा मासिक निरीक्षण आम तौर पर एक रूटीन प्रशासनिक प्रक्रिया है लेकिन आगामी विधानसभा चुन...