कानपुर, दिसम्बर 4 -- रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत -सहतावनपुरवा गांव के निकट हुआ हादसा शिवली संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सहतावन पुरवा भेवान गांव के समीप रसूलाबाद शिवली मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से खेतो से पराली देखकर वापस घर लौट रहा बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि चालक बस समेत मौके से भाग गया।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन घायल को सी एच सी भिजवाया।जहां मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसकी जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के निवासी दुर्गा गौतम का 30 वर्षीय पुत्र अजय गौतम खेती किसानी करता था।गुरुवार की देर शाम वह मरहमताबाद हवाई पट्टी के समीप खेतों पर जमा पराली देखने गया था।वहां से वापस घर लौ...