मथुरा, अप्रैल 13 -- मथुरा। 11 यू पी एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में युवा शक्ति एवं विकसित भारत विषय पर शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेटों के साथ विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े कई विद्वान एवं वक्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि केआरपीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने युवाओं की भूमिका को राष्ट्रीय विकास के केंद्र में रखते हुए विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. डॉ राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका युवा वर्ग है, जो आत्मनिर्भर और समर्पित बनकर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। डा. अवनीश कुमार सिंह (धर्म समाज डिग्री कॉलेज, अलीगढ़) ने कहा कि यदि युवा को विपरीत रूप में देखें तो वायु होता है, जिस प्रकार वायु अगर अपना विकराल...