प्रयागराज, जून 17 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत वेबिनार का आयोजन किया गया। डॉ. मंजू सिंह ने निजी जीवन में योग अपनाने पर बल दिया। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने योग अभ्यास से निद्रा रोग निदान बताया। मुख्य वक्ता डॉ. आदि नाथ ने योग को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. वंदना सिंह, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. शिवाश्रेय यादव, डॉ. राघवेन्द्र मालवीय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...