बिहारशरीफ, अप्रैल 8 -- बिहारशरीफ । राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर पतासंग क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। ट्रेन से कटकर बुजुर्ग के कई टुकड़े हो गए थे। जो पटरियों पर बिखर गया। वेना थाना की पुलिस लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। जीआरपी के पदाधिकारी ने बताया कि पटरी पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन से हादासा होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव का पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...