बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- हरनौत, निज संवाददाता। वेना थाना क्षेत्र के सरथा गांव में सोमवार की देर शाम करंट की चपेट में आकर अधेड़ की जान चली गयी। मृतक 57 वर्षीय जगत राम हैं। परिजनों ने बताया कि घर में ही वे पंखा ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गये। परिजन उन्हें इलाज के लिए कल्याण बिगहा अस्पताल ले गये। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...