हाथरस, अगस्त 30 -- मेला श्री दाऊजी महाराज देव छठ के अवसर पर श्री वेद भगवान शिविर में प्रातः वेदार्चन वेद पाठ और हवन यज्ञ के उपरांत प्रभात फेरी निकाली गई। शिविर में भक्त घंटों झूमते रहे। श्री राम दरबार प्रभात फेरी संयोजक पं भोले शंकर शर्मा, पं राम बल्लभ अध्यक्ष श्री वेद भगवान डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी के तत्वाधान में प्रभात फेरी श्री वेद भगवान शिविर में उल्लास पूर्वक मनाई। बीच-बीच में श्री वेद भगवान" के जय करो दाऊजी महाराज की जय हो रेवती मैया की जय हो। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो आदि ध्वनि गुंजायमान" होती रह प्रातः 5:30 बजे से 7:30 तक वेद भगवान शिविर में भक्तिमय हौकर सभी भक्तजन विशेष आनंद का अनुभव करते रहे। पं डॉ गणेश वशिष्ठ द्वारा पूजा अर्चना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...