सोनभद्र, सितम्बर 29 -- करमा। स्थानीय विकास खण्ड करमा स्थित सहकारी किसान केकराही पीपैक्स करमा के प्रांगण में रविवार को विशेष सदस्यता महाभियान के तहत वेदिका मिश्रा एक दिन का एआर सहकारी समितियां बनी। स्वामी हरसेवानंद डिग्री कालेज की बीएससी बायो की छात्रा वेदिका मिश्रा ने पूरी गंभीरता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उपस्थित अधिकारियों से बातचीत करके किसानों के समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एआर सहकारी समितियां देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को प्रशानिक सेवाओं के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा उन्हें नेतृत्व की क्षमता से प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम के दौरान समिति के उपस्थित लोगों ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अंग वस्त्र के साथ गुलदस्ता भेंट कर प्रोत्साहि...