गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, संवाददाता। केआइआइटी वर्ल्ड स्कूल में खेली गई सीबीएसइ क्लस्टर अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। लड़कों के वर्ग में फाइनल मुकाबला वेदास इंटरनेशनल स्कूल और आरपीएस महेंद्रगढ़ टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वेदास टीम ने 1-0 जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी ग्राउंड पर अंडर 14, 17 और अंडर-19 लड़कों के वर्ग टीमों की प्रतियोगिता खेली गई और तीनों वर्ग में 80 स्कूल टीमों ने भाग लिया। वालीबॉल प्रतियोगिता में बीडीबीबीपीएस टीम रही प्रथम नेहरू स्टेडियम में बुधवार को गुरुग्राम ब्लॉक स्तर स्कूली खेलों के तहत वालीबॉल टीमों के बीच मुकाबले हुए। हरियाणा शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी जगदीप अहलावत ने बताया कि अंडर 19 लड़कियों के वर्ग में फाइनल मुकाबला सेक्टर 10 बीडीबीबीपीएस टीम और डीएवी स्कूल से...