गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गोविंदपुरम स्थित वेदांत क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे चतुर्थ वेदांत कप में मंगलवार को वेदांत रेड ने अद्विक के पंजे से वेदांत ब्लू को दो विकेट से मात दी। मैन ऑफ द मैच अद्विक ने पांच विकेट झटके। वेदांत ब्लू ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 40 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई। देवांक चौधरी ने शानदार शतक बनाते हुए 100 रन की पारी खेली। इसके अलावा सार्थक ने 37 रन और आयुष ने 21 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी में अद्विक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वीर शुक्ला को दो विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान पर उतरी वेदांत रेड ने 39.2 ओवर में आठ विकेट पर 242 रन बनाकर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। उसकी तरफ से सक्षम तोमर ने सर्व...