नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शहर के वेदांत शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। वेदांत ने इस प्रतियोगिता में पुमसे कैटेगरी में हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट संघ की ओर से 21 से 23 नंबर तक बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11वीं ऑफिशल सीनियर एवं आठवीं कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दौरान देशभर से आए 1600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वेदांत ने तकनीक और आत्मविश्वास के दम पर लगातार मैच जीते और मेडल राउंड में जगह बनाई। अंत में कांस्य पदक जीता। वेदांत के कोच समरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वेदांत अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...