गाज़ियाबाद, सितम्बर 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शिव हरि प्रसाद अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को वेदांत क्रिकेट एकेडमी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 75 रन से राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी को शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच आदविक ने 26 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए क्रिकेट मैच में वेदांत क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद खेलते हुए टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। आदित्य चौधरी ने सबसे ज्यादा 43 रन और आदविक अत्री ने 26 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज आरव ने 21 और वीर ने 13 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की तरफ से गेंदबाजी में अक्षित और प्रिंस बंसल को तीन तीन विकेट हासिल हुआ। दो विक...