गाज़ियाबाद, मई 18 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र में चल रहे नारायण दत्त तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वेदांत अकादमी ने वीवीआईपी अकादमी को तीन विकेट से हराया। केंद्र में रविवार को अंडर-14 विधा का पांचवां लीग मैच हुआ था। टॉस जीतकर वीवीआईपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 257 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेदांत अकादमी की टीम ने 48.1 ओवर में सात विकेट खोकर मैच जीत लिया। वेदांत अकादमी की टीम से अर्पित यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...