गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। जीएमएस मैदान में चल रहे शिव हरी प्रसाद टूर्नामेंट में शनिवार को वीनस क्रिकेट अकादमी और वेदांत क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में वेदांत अकादमी ने दो विकेट से जीत हासिल की। दिवांक चौधरी ने मैन ऑफ द मैच बने। टॉस जीतकर वीनस अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 185 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। अलंकृत त्यागी ने 116 रन की पारी खेली। दूसरी टीम से पार्थ त्यागी और यश तोमर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी वेदांत अकादमी की टीम ने 34.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए। दिवांक चौधरी ने 67 और हेतवी शुक्ला ने 32 रन बनाए। वीनस अकादमी से गेंदबाजी में अरनव त्यागी ने तीन, वंश शर्मा और विनायक पांडेय ने दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...