गाजीपुर, सितम्बर 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में विभागों की योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की बैठक हुई। डीएम ने अविनाश कुमार ने पुष्प गुच्छ और एक जनपद एक उत्पाद के तहत जूट वॉल हैंगिग देकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने जनपद के खराब सड़कों की मरम्मत कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी से प्रस्ताव मांगा। कहा कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे, जिससे सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत करायी जाय। डीएम अविनाश कुमार ने संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए विभिन्न गरीब कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए...