भागलपुर, मई 25 -- प्रखंड के ग्राम पंचायत मसदी स्थित भूमिहीन एवं भवनहीन प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी को शिक्षक इकाई सहित संविलियन से मुक्त करने के बाद बीईओ रेखा भारती ने मर्ज से मुक्त करने की अनुवर्ती कार्रवाई करने का आदेश दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय मसदी मुसहरी एवं वरीय शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर को पत्र प्राप्ति के साथ विद्यालय के संपूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है। संपूर्ण प्रभार के आदान-प्रदान होने और दोनों विद्यालय के संयुक्त हस्ताक्षर से संपूर्ण प्रभार प्राप्त होने का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तक प्रभारी प्रधानाध्यापक और मध्य विद्यालय मसदी मुसहरी एवं वरीय शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी का वेतन स्थगित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...