रुद्रप्रयाग, फरवरी 3 -- हाइड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाइज व ठेकेदारी सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्याओं को लेकर सदस्यों ने विभिन्न सुझाव रखे। साथ ही अपनी सुरक्षा और समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। मुख्यालय में आयोजित बैठक संघ के अध्यक्ष महावीर जगवाण की अध्यक्षता में हुई। हाइड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाइज व ठेकेदारी सदस्यों ने कहा कि लम्बे समय से उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जोखिमों के बीच कार्य करने के बाद भी उनकी समस्याओं पर गंभीरता से कार्य नहीं किया गया है। सर्वसम्मति से यूनियन का 25वां सम्मेलन में प्रतिभाग करने, वेतन विसंगति, ईपीएफ और सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर अनिल रावत, राकेश बिष्ट, अमित सिंह, उत्तम सिंह, हरीश सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मी नारायण, रजनी देवी, चांदनी देवी आदि मौजूद थे।

हि...