हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के ऋषिकुल आयुर्वेदिक परिसर में कार्यरत कर्मचारियों ने मंगलवार को मासिक वेतन भुगतान में देरी के स्थायी समाधान की मांग को लेकर काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सांकेतिक रुप से प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का कहना था कि वेतन में हो रही देरी की समस्या के स्थायी समाधान न होने तक उनका यह विरोध जारी रहेगा। कर्मचारी नेता खीमानंद भटट और छत्रपाल ने कहा कि लंबे समय से वेतन में लगातार देरी हो रही है । बार-बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...