रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर। एक मजदूर ने ठेकेदार और उसके साथियों पर बकाया वेतन मांगने पर हमला करने का आरोप लगाया है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने बताया कि वह सिडकुल स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में दो वर्ष से कार्यरत मजदूर है। आरोप है कि मंगलवार को उसने ठेकेदार के लोगों से तीन माह की रुकी मजदूरी मांगी तो उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। घटना के समय उसकी पत्नी भी मौजूद थी, जो पति को बचाने के प्रयास में धक्का-मुक्की का शिकार हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके सिर पर 12 टांके लगाए गए। सिडकुल चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...