आगरा, जनवरी 1 -- थाना एकता अंतर्गत एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक वैभव चौहान ने बताया कि वह पीवोटल मैनेजमेंट फाइनेंस कंपनी बरौली अहीर शमशाबाद रोड में कार्य करता है। आरोप है कि वेतन मांगने पर कंपनी के मैनेजर विपिन भदौरिया और कर्मचारी सौरभ चौहान, रामनरेश ने उसे जबरन बिल्डिंग के ऊपर बने शौचालय में ले जाकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा। धमकी दी कि वेतन भूल जाओ, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...