गढ़वा, मई 7 -- कांडी। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय मनरेगा कर्मियों की बैठक बीओपी सोनू कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी मनरेगाकर्मियों ने लगातार छह माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर गहरा असंतोष जताया। बीपीओ ने कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने से उन्हें कर्ज लेकर जरूरत पूरा करना पड़ रहा है। उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मनरेगा कर्मियों ने सरकार और विभागीय पदाधिकारी से जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की है। बैठक में रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, मोहम्मद असलम खान, छोटन बैठा, नवीन पांडेय, भरत शाह, धर्मेंद्र कुमार, मानस किशोर, वकार अंजुम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...