अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एडी हेल्थ से मिला। स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों का अगस्त का वेतन अब तक जारी नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना व दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना कठिन हो गया है। वेतन का तत्काल भुगतान किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में धीरेंद्र कुमार, चित्रेश अग्रवाल, पूनम तोमर, अनिल चौधरी, डेविड कुमार शाही, नईम अहमद, शिवानी पाठक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...