पटना, सितम्बर 11 -- बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर शिक्षकों ने गर्दनीबाग में धरना दिया। इसमें राज्यभर से काफी संख्या में शिक्षक जुटे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। मौके पर पहुंचे विधान पार्षद डॉ. नवल किशोर प्रसाद यादव और जीवन कुमार ने शिक्षकों के आन्दोलन और मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की वेतन-पेंशन भुगतान, शैक्षणिक सत्र 2015-18 से कुल आठ शैक्षणिक सत्रों का बकाया अनुदान समेत अन्य सात सूत्री मांगों पूरी होनी चाहिए। प्रो. अरुण गौतम ने बताया कि महासंघ की ओर से शुक्रवार को आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर फैक्टनेब अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन, संचालन सचिव डॉ. रवींद्र कुमार, प्रो. अरुण गौतम समेत ...