नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में निजी ऑपरेटरों को चार महीने से भुगतान न मिलने का असर अब बसों के संचालन पर पड़ने लगा है। कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज बवाना सेक्टर-5 स्थित क्लस्टर बस डिपो के चालकों ने हड़ताल कर दी। हालांकि, नकद भुगतान होने पर चालक वापस काम पर लौट गए। विरोध के चलते गुरुवार को बसें करीब चार घंटे की देरी से रूटों पर निकली। दरअसल, दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से प्राइवेट बस ऑपरेटरों को चार महीने से भुगतान नहीं किया गया है। उनकी तकरीबन 450 करोड़ से ज्यादा की रकम परिवहन विभाग पर बकाया है। कई बार ज्ञापन देकर बसों का संचालन जारी रखने और कर्मचारियों का वेतन देने में असमर्थता जताई जा चुकी है। अब कई महीनों से वेतन न मिलने पर ड्राइवरों का गुस्सा भड़क गया। सुबह चार बजे से ड्यूटी पर पहुंचे चालकों ने वेतन मि...