नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली सरकार की सरकारी डिस्पेंसरियों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार के अधीन अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। उन्हें चार महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारी बताते हैं कि जैसे ही वे वेतन की मांग करते हैं, ठेकेदार की तरफ से उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कर्मचारियों ने बताया कि अक्तूबर का वेतन अब तक जारी नहीं हुआ। इसके अलावा न तो उन्हें त्योहारों पर कोई बोनस मिलता है और न ही मेडिकल सुविधा का लाभ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...