बेगुसराय, मई 23 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन पर संवेदक के अधीन साफ सफाई के लिए तैनात सफाईकर्मियों ने वेतन नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को सफाई कार्य बंद कर दिया। इस कारण स्टेशन पर गंदगी पसरी है। सफाईकर्मियों ने बताया कि कार्य करने के 53 दिन बीत जाने के बावजूद मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी है। संबंधित रेल अधिकारी भी इस मामले में उदासीन बने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...