अयोध्या, फरवरी 16 -- अयोध्या संवाददाता। साइबर ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शिक्षिका के वेतन खाते से 20 बार में पांच लाख 82 हजार रूपये से ज्यादा की रकम निकल गई। न तो कभी रकम निकलने का कोई मैसेज आया और न ही पीड़िता से कोई ओटीपी ही मांगा गया था। इसके कारण काफी दिनों तक पीड़िता को मामले की जानकारी ही नहीं हुई। शिक्षिका द्वारा बैंक खाते का विवरण खंगालने पर मामले की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज क्षेत्र स्थित शिवनगर कालोनी निवासी अर्चना सिंह पत्नी राम अनुराग इसी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाती हैं। उनका शहर के एक निजी बैंक में वेतन खाता है। शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने पांच फरवरी को अपने वेतन बैंक खाते का विवरण देखा तो पता चला कि 19 दिसंबर से...