नैनीताल, सितम्बर 5 -- भवाली। रोडवेज कार्यशाला फरसौली में रोडवेज संयुक्त परिषद ने शुक्रवार को दो महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कहा कि वेतन नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई में फर्क पढ़ने लगा है। ट्यूशन फीस से लेकर स्कूल फीस देने के लिए परेशानी होने लगी है। अध्यक्ष टीका सिंह ने बताया कि दो माह से कर्मचारी उधार लेकर परिवार चलाने को मजबूर हैं। बच्चों की दो महीनों से स्कूल की फीस नहीं दी है। अब दुकानों से उधार राशन लेने में भी शर्म आनी लगी है। कहा कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला तो कार्यबहिष्कार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस दौरान टीका सिंह, अशोक अधिकारी, दीपक कुमार, संजय प्रसाद, विनोद चंद्र, मयंक मिश्रा, कृपेन शंकर, जगदीश चंद्र, मनीष चंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...