पीलीभीत, जून 19 -- बायो वेस्ट को अस्पताल परिसर के कचरे में फेंकने के मामले में हाउस कीपर पर डीएम की सख्ती के बाद कार्यवाही तय है। चार दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर जिला अस्पताल के कूड़े के ढ़ेर में डायलिसिस यूनिट के बायो-वेस्ट का फोटो वायरल हुआ था। इस पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने संज्ञान लेकर सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर को पत्र भेजा। सीएमएस ने जांच कराई। इसके बाद डायलिसिस प्रबंधक को लापरवाह कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...