बगहा, दिसम्बर 17 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। प्रस्तावित बस स्टैंड, वेंडिंग जोन के साथ-साथ चिल्ड्रन पार्क के निर्माण में भूमि बनी बाधक। भूमि के अभाव में नगर परिषद के द्वारा इन तीन योजनाओं पर कार्य नहीं हो पा रहा है। जिससे आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में वेडिंग ,बस स्टैंड व चिल्ड्रेन पार्क के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर नगर परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल नगर सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी से मिलकर उक्त तीनों योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। नगर सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा उक्त तीनों योजनाओं पर भूमि उपलब्ध कराने को लेकर आश्वासन दिया गया। गौरतलब हो कि बगहा शहर में फुटपाथी दुकानदारों को लेकर चार वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है। इसको लेकर नगर प्रश...