लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। बाबू गंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज की देखरेख में जनपदीय विद्यालीय भारत्तोलन प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका, अंडर-14, 17 व 19)ṇकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रशिक्षक विप्लव चौधरी के अनुसार 28 और 29 अगस्त को मुकाबले बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को इच्छुक खिलाड़ी को सात प्रतियों में अपने पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। इन खिलाड़ियों को सुबह नौ बजे बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल में पहुंचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...