बिजनौर, नवम्बर 22 -- जिला भारोत्तोलन संघ की ओर से आयोजित जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। फुलसंदा निवासी खिलाड़ी अरनव को बेस्ट लिफ्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। नहटौर डिग्री कॉलेज नहटौर में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के संयोजक करण सिंह ने बताया कि फुल जनता निवासी अरनव पुत्र नीरज कुमार को बेस्ट लिफ्टर बने। मुख्य अतिथि डॉ.क्षेत्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह प्रधान, लोकेंद्र डोडवाल, सुरेश पाल कुमार, गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, कैलाश लाम्बा, गुणवान सिंह आदि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 45 किग्रा भार वर्ग में अरनव, अंश, विराज, 56 किग्रा भार वर्ग में अरनव, हेमंत, वंश, 60 किग्रा भार वर्ग में शुभम, अक्षित, नैतिक, 65 किग्रा भार वर्ग में सत्यम, नैतिक,...