गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक शादी समारोह में वेटर बनकर आए चोर ने महिला का पर्स चोरी कर लिया। 24 नवंबर की घटना है, जिसमें पर्स में रखे एक लाख रुपये और गहने चोरी कर लिए गए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोदीनगर के गोविंदपुरी की रहने वाली रेखा टीला मोड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में अपने भाई की शादी में शामिल होने आई थीं। शादी समारोह के दौरान एक बाहरी व्यक्ति वेटर की वेशभूषा में फार्म हाउस के अंदर घूम रहा था। वह अपनी सीट पर बैग रखकर शौचालय गईं और लौटी तो बैग गायब था। इसमें एक लाख रुपये और गहने रखे थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो वेटर बनकर आया व्यक्ति बैग चोरी कर जाता दिखा। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...