मथुरा, दिसम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान में कुलपति के मार्गदर्शन में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण डॉ. अतुल प्रकाश द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ डॉ. प्रफुल्ल भानवाड़िया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के 28 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें से 6 छात्रों का चयन वेटरनरी एग्जीक्यूटिव एवं कृत्रिम गर्भाधान अधिकारी के रूप में हुआ। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...