लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन और शिवानी पब्लिक स्कूल की देखरेख में 46वां शिवानी कप वेटरन स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 21 सितंबर को आयोजित किया जायेगा। मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले टूर्नामेंट के बारे में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि टूर्नामेंट में वेटरन खिलाड़ियों को अपने खेल का कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा। इसमें विजेता को ट्रॉफी जबकि शीर्ष छह खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...