भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में बुधवार को भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरंस डे) का आयोजन हुआ। इसमें मुख्यअतिथि रहे डीएम शैलेश कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किए। जिले के पूर्व सैनिकों शहीदों की वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किए। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत ग्रुप कैप्टन अशोक पांडेय वायु सेना मेडल वीरता जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा डीएम का स्वागत किया गया। कार्यालय परिसर में निर्मित शहीद स्मारक पर रीथलेइंग के साथ शहीदों को नमन किा गया। पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम न्यायिक विजय नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, हरिशंकर, मिथलेश कुमार सिंह, जयशंकर, सूबेदार, महेंद्र कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन...