देवघर, फरवरी 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। सम्पूर्ण देश में 26 जनवरी 2025 को 76 वां गणतंत्र दिवस और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले इस खुशी में देश के 75 शिशु, किशोर व युवाओं को मोमेंटो प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के लिए दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार एवं भारती बुक सेलर्स के प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार गुप्ता भी तन मन धन से इसमें भागीदारी निभा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार संताल परगना से 20 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जिसमें भारती विद्यापीठ की आकांक्षा सिंह, देव संघ नेशनल स्कूल की श्रीणीता कर्मकार, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की अनुप्रिया कुमारी, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की अ...