भागलपुर, दिसम्बर 7 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में फुटकर दुकानदार की समस्या समाधान को लेकर वेंडिग जोन निर्माण की मांग की जा रही है। फुटकर दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के अभियान में सभी फुटकर दुकानदार को जीवनयापन में मुस्किलें बढ़ जाती हैं। कई पार्षद ने भी निर्माण को लेकर कार्य करने की बात कह रहे हैं। नप के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वेंडिग जोन निर्माण को लेकर समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर वार्ड 12 के एनएच समीप जगह चिह्नित कर विभाग को भेज दिया गया है। निर्माण को लेकर पहल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...