बाराबंकी, नवम्बर 15 -- बाराबंकी। अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार एक यात्री पर गेट खोलने को लेकर वेंडर ने जानलेवा हमला कर दिया। यात्री ने सीधे कंट्रोल रूम सूचना दी तो आरपीएफ पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने बंकी कस्बा में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह घटना बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात हुई। रायबरेली जिले के रहने वाले अयान खान अकबरपुर रेलवे स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (19168) से सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात ट्रेन बाराबंकी स्टेशन पर रुकी तो वेंडर की ड्रेस पहने युवक बोगी का दरवाजा जबरन खोलने लगा। इसी को लेकर यात्री व वेंडर में कहासुनी हो गई तो वेंडर ने धारदार हथियार से वार कर यात्री का सिर फोड़ दिया। ट्रेन के चल देने की वजह से यात्री अयान ने मामले की शिकायत ...