गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बिग बास्केट की वेंडरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से चार लाख तीन हजार रुपए की ठगी कर डाली। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में शीतला कॉलोनी निवासी रंजीत प्रसाद ने कहा कि अप्रैल 2024 में उसके पास रणजीत नामक व्यक्ति की कॉल आई। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बिग बास्केट गुरुग्राम से बोल रहा है। उनकी कंपनी का गुरुग्राम में नया स्टोर खुला है। जिसमें वेंडरशिप दी जा रही है। रंजीत प्रसाद को बताया गया कि वेंडरशिप लेने पर उसे फू्रटस की खरीद फरोख्त करनी होगी। जिनको वह उचित दामों पर रंजीत प्रसाद से खरीद लेगा। वेंडरशिप के लिए आठ लाख रुपए की मांग की गई। रंजीत प्रसाद इसके लिए तैयार हो गया तो उससे जीएसटी नंबर लेने के लिए आधार कार्ड मांगा गया। उसने भरोसा द...