अयोध्या, सितम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में वेटिंलेटर की सुविधा मौजूद है। लेकिन इससे मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकती है। इसका कारण अस्पताल में चिकित्सकों व प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी है। इसके लिए अस्पताल में कई प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों ने प्रयास किया। लेकिन इसका नियमित संचालन शुरु नहीं हो सका। वेटिंलेटर का नियमित संचालन के लिए कम से कम छह प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की जरुरत रहती है। इसके साथ में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी करने के लिए एनेस्थेटिस्ट की तैनाती होनी चाहिए। जिला अस्पताल में दो एनेस्थेटिस्ट मौजूद है। अस्पताल पहले से चिकित्सकों व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। नियमित संचालन न होने के कारण ज्यादातर मशीनों की उपयोगिता नहीं साबित हो रही है। हालांकि वेटिंलेटर को क्रियाशील रखने के लिए समय-समय पर इसका निरीक्षण किया जात...