लखनऊ, अक्टूबर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा के निजी अस्पताल में भर्ती दो साल की मासूम को वहां मौजूद कर्मचारियों ने वेंटिलेटर से हटा दिया, जिसकी वजह से बच्ची की हालत नाजुक हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और रुपए वसूली का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस पर कर्मचारियों ने फिर से बच्ची को वेंटिलेटर पर रख लिया। परिजनों ने सीएमओ से शिकायत की है कि निजी एंबुलेंस के दलाल उन लोगों को इस निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और सस्ता व बेहतर इलाज का झांसा देकर भर्ती करा दिया। हरदोई बघौली के महमूदपुर गांव निवासी संजीत अवस्थी की बेटी काव्या (दो) को कई दिन से बुखार आ रहा है। पहले परिवारीजन उसे हरदोई के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से मासूम बच्ची को लखनऊ के हायर सेंटर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। निजी एंबुलेंस के दलाल ने सस्ता और अच्छा इलाज मिलने का झांसा देत...