एटा, नवम्बर 6 -- कोरोना काल में आए हुए वेंटिलेटर को लेकर जांच करने के लिए डीएम ने मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इसमें सीएमओ भी निर्देश दिए हैं कि वह वेंटिलेटर को लेकर पूरी जांच करें। वेंटिलेटर क्यों नहीं लगाए गए। शीघ्र ही जांच पूरी करने के लिए कहा गया है। मालूम हो कि नवंबर के अंक में बोले एटा के तहत हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को उठाया था। हिन्दुस्तान में प्रकाशित कोरोनाकाल में मिले वेंटिलेटर नहीं दे पा रहे मरीजों को सांसे की खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने गंभीरता से लिया। इस मामले में एएसडीएम अनवर राशिद फारुखी और सीएमओ डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के लिए पत्र लिखा गया है। इसमें वेंटिलेटर की उपयोगिता और अभी क्यों स्थापित नहीं हो सके। इसमे की जांच करने के लिए कहा गया है। जांच में तत्काल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मालूम हो कि कोरोना काल के समय ए...