शामली, दिसम्बर 17 -- जिला सेवायोजन कार्यालय शामली एवं वीवी इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहर के वीवी इंटर कॉलेज परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने किया। उन्होने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए रोजगार मेलों को युवाओं के लिए उपयोगी बताते हुए अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आह्वान किया। मेले के दौरान करियर काउंसलिंग भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों व रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद कुल 179 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान ...