प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून सीजन में इस बार 77 लाख 71 हजार 700 पौधे रोपे जाएंगे। सीडीओ हर्षिका सिंह ने सोमवार को संगम सभागार में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को देखा। नौ जुलाई को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम होगा। जिसमें सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक पौधरोपण किया जाएगा। सीडीओ ने पौधों की जियो टैगिंग और एप पर इसकी जानकारी अपलोड करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले कार्यक्रम की ग्राम पंचायतवार, नगर निकायवार रोपित किए गए पौधों का एक-एक घंटे के अंतराल पर स्थलवार संकलित सूचना बीडीओ व डीएसटीओ को दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्ववित्तपोषित व अशासकीय महाविद्यालयों से समन्वय करने को कहा। बीएसए से विद्यालयों में छात्रों की ओर से रोपित पौधों के साथ उसी छात्र का नाम लिखने के लिए कहा। डीएफओ अ...