बाराबंकी, जनवरी 13 -- फतेहपुर। नगर में मंगलवार दोपहर टप्पेबाजों ने साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गई वृद्धा को बातों में फंसा कर उसके करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवर उतरवा लिए। बाद में टप्पेबाजी जेवर वाला झोला लेकर फरार हो गए। नगर के मोहल्ला पचघरा वार्ड 2 निवासी मीरा देवी (65) एक घर मे काम करती हैं। वह मंगलवार दोपहर नगर की साप्ताहिक सट्टी बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। मीरा देवी ने बताया कि बाजार में महल गेट के पास मिले एक व्यक्ति ने उससे आंख के डाक्टर का पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू कर दी। इसी बीच वहां पहुंचे उसके दूसरे साथी ने आगे बदमाशों द्वारा लूटपाट करने की बात कही। महिला को डर दिखाते हुए दोनों ने उसके कान के झाले व गले मे पहना लाकेट निकलवा कर उसी के झोले में रखवा लिए। झोले में 500 रुपये भी रखे थे। बाद में एक युवक उसका झोला खुद ले...