सुल्तानपुर, जनवरी 14 -- अखंडनगर। ब्लॉक क्षेत्र के बछेड़िया रामपुर गांव निवासी अरविंद सिंह उर्फ पिंकू पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान सिंह ने अपने गांव के गरीब वृद्धों के साथ विधवा महिलाओं को कंबल के साथ जूते का वितरण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कादीपुर के भाजपा नेता सुबास मौजूद रहे, जबकि राहुलनगर मंडल के जिला प्रतिनिधि एवं दसऊपुर के प्रधान कमलेश विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। अतिथियों ने अपने संबोधन में अरविंद सिंह द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जाड़े के मौसम में कंबल वितरण, गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग, गांव के लोगों को तीर्थ स्थलों की यात्रा पर ले जाना, भंडारे का आयोजन तथा वर्ष भर लगभग त्योहारों के अवसर पर फल वितरण जैसे कार्य समाज में सेवा और की भावना को मजबूत करते हैं। ...