जहानाबाद, मई 14 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद बाजार में जालसाज ने बाजार निवासी एक वृद्ध महिला को लालच देकर गहना ठग कर ले भागे। इस मामले में थाने में वृद्ध महिला के पुत्र के द्वारा आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में सूचक सह बाजार निवासी मिथुन कुमार ने उल्लेख किया है कि मेरी मां सीता देवी बुधवार की दोपहर में घर से सड़क पर निकली थी उसी समय एक बाइक पर सवार एक युवक मेरी मां के पास आया और बोला कि आपका बेटा जो फेरी देता है वह और जो गली में दुकान दिए हुए है पिंटू वह कहां है आपके नाम पर गरीबी रेखा का 10 हजार रुपया आया हुआ है। आप मेरे साथ चलिए नहीं तो रुपया वापस हो जाएगा। रुपए के लालच में उक्त वृद्ध महिला ने उक्त ठग के बाइक पर सवार हो गई और बाइक ठग उक्त महिला को लेकर करौता की ओर चला गया जहां गाड़ी रोककर बोला कि आप जो कान में पहने हुए हैं वो जेवरा...